हरियाणा के रोहतक में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कारोबारी को करीब 15 से 16 गोलियां मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान मुंजाल उर्फ गोदा (40) के तौर पर हुई है वह अपनी पत्नी, बच्चों और मां के साथ गुरुग्राम से संगरूर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. रास्ते में रोहतक के लाखन माजरा कस्बे के पास वह एक होटल में खाना खाने के लिए रुके थे. तभी होटल एक सफेद रंग की सिफ्ट कार में तीन चार बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पीजीआई रोहतक भेजा और मामले की जांच शुरू की.
स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या
इस हत्या में नया मोड़ तब आया जब गैंगस्टर रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक के भाई अमित मुंजाल और उसके दोस्त दीपक ने बताया की लाखन माजरा के पास एक होटल पर सचिन की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह पहले बुकी का काम करता था उस काम को छोड़कर प्रॉपर्टी और स्क्रैब का काम करने लगा था. सचिन के दोस्त दीपक ने बताया कि करीब तीन-चार साल पहले उसके पार्टनर की भी इसी तरह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उसे एक साल से रंगदारी के फोन आ रहे थे और बदमाश फोन पर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस से शिकायत भी गई थी वह कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब पता चला कि रोहित गोदारा ने सोशल पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोली लगने के कारण घायल दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया. लेकिन मां का इलाज चल रहा है.
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
राम राम सभी भाइयों को भाइयों। मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार आज ये जो गुरुग्राम का बुकी (सचिन गोदा) जो खुद को दिल्ली का सबसे बड़ा (बुकी) मानता था। जिसकी आज लखन माजरा, हरियाणा ! में होटल पे हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिमेदारी हम लेते हैं. ये हमारे दुश्मनों कौशल चौधरी और अमित डागर का पार्टनर था और इन्होंने जो सांचौर मर्डर वाला राजन कुरुक्षेत्र में मारा था. उसको हमारा भाई बताते हैं. हम उस राजन को नी जानते. हमारा जो भाई राजन है, वो नूह जेल में बंद हैं.