scorecardresearch
 

झाड़ियों में पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

सोनीपत में नाबालिग लड़के का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के पिता ने बताया कि उनका 17 साल का बेटा तीन दिन पहले शादी समारोह में जाने की बात बोल कर घर से गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उन्होंने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी.

Advertisement
X
झाड़ियों में पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव
झाड़ियों में पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव

हरियाणा के सोनीपत में नाबालिग लड़के का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बच्चे के शरीर पर किसी जानवर के काटने के निशान दिखाई दिए. मृतक की पहचान गांधी नगर निवासी मोहित के रूप में हुई. 

Advertisement

मोहित के पिता राजेश ने बताया कि उनका 17 साल का बेटा तीन दिन पहले शादी समारोह में जाने की बात बोल कर घर से गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उन्होंने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी. लेकिन उन्हें सोमवार की सुबह पता चला कि उनके बेटे का शव सैनी कालोनी के खाली प्लाट में पड़ा है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

झाड़ियों में पड़ा मिला 17 साल के लड़के का शव

पिता ने उसके बेटे की हत्या होने की आशंका जताई है. क्योंकि समारोह में बिजली गई तो उसके साथियों ने बेटे से रुपये छीनने के लिए उसके साथ मारपीट की. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

इस मामले पर सब इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांधीनगर की झाड़ियां में एक शव मिला है, जिसकी पहचान मोहित निवासी गांधीनगर के रूप में हुई है और इसकी उम्र लगभग 17 साल बताई जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक साल में भिजवा दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement