हरियाणा के सोनीपत में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने मोबाइल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
ग्रामीणों ने बताया कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. खेत में पड़े शव को जानवरों ने नोंच दिया था. जिसकी वजह से उसकी गर्दन अलग पड़ी हुई थी. मृतक महिला की पहचान गुलसिता के तौर पर हुई है जो गांव में किराए के मकान में रहती थी. लाश मिलने के बाद स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी गई.
जानवरों ने लाश को नोंच खाया
इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि गुलसिता ने कई महीने पहले गांव के दो युवकों के खिलाफ मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से दोनों युवक उससे रंजिश रखने लगे थे. दोनों ने मौका मिलते ही गुलसिता की गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया
इस मामले पर मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव ग्यासपुर के खेतों में एक महिला का शव पड़ा है. इस आधार पर हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला की गर्दन शरीर से लग पड़ी हुई थी. गांव के ही रहने वाले दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा है. महिला गांव गयासपुर में एक किराए के मकान पर रहती थी और उसके पति के साथ उसकी अनबन चल रही थी.