हरियाणा के फरीदाबाद में लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन ने छोटे भाई को मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने को कहा. इस पर गुस्साए भाई ने गला दबाकर बहन की हत्या कर दी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 19 साल के प्रियांशु ने बहन का गला दबा दिया था. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था.
मृतक युवती के पिता ने बताया कि वह पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जब घर लौटकर आए, तो बेटी को मृत पड़ी थी. बेटा प्रियांशु भी घर से गायब था.
पढ़ाई के लिए दबाव बनाती थी बहन- आरोपी
इसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस बात से परेशान रहता था कि उसकी बड़ी बहन लगातार पढ़ाई करने के लिए दबाव बनाती थी. मोबाइल देखने से मना करती थी.
आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया
बहन ने 24 तारीख को भी प्रियांशु को मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने को कहा. इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और आवेश में आकर उसने बहन का गला दबा दिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है, जहां से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि पिछले चार दिन के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक बड़ी बहन ने अपने नाबालिग छोटे भाई की हत्या कर दी थी.