हरियाणा के अंबाला छावनी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात भाई ने अपनी सगी बहन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बहन के ससुराल वालों से बदला लेने के लिए लॉरेशं बिश्नोई गैंग से भी मदद मांगी थी. हत्या के बाद वो मंत्री अनिल विज के निवास शास्त्री कॉलोनी पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. आरोपी कर्ण ने अपनी बहन के शरीर पर कई वार किए. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान भावना (27) के रूप में हुई है.
भाई ने चाकुओं से गोदकर की बहन की हत्या
परिजनों के अनुसार भावना की 2 साल पहले 9 दिसंबर को मेरठ के युवक से शादी हुई थी, रिश्ता होने के 9 दिनों के अंदर ही शादी हुई थी, लेकिन पति से अनबन के चलते भावना पिछले 6 महीने से अपने मायके में अंबाला कैंट में रह रही थी, जबकि भावना की बेटी अपने पिता के पास मेरठ में रहती है.
आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए SHO थाना सदर ने बताया कि रात से ही वो आरोपी की तलाश में थे और मंगलवार सुबह इसे शास्त्री कॉलोनी के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के से पूछताछ की जा रही है उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला है. जिसमें उसने कुछ लोगों के नाम भी लिए. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने तंग किया हुआ था. वह उसकी भांजी को भी नहीं दे रहे थे. जिसके कारण वो हताश थे.