scorecardresearch
 

8 दिन में 22 बार लगी आग, किसान के घर में हो रहीं अजीब चीजें

हरियाणा के सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किसान के घर में पिछले 8 दिन में 22 बार आग लग चुकी है. लेकिन आग कैसे लग रही है, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के सोनीपत के गांव फरमाणा से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन और देख कर सब हैरान हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो रहा है. दरअसल, किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके चलते अब पीड़ित परिवार के साथ ही ग्रामीणों को भी डर लगने लगा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार किसान के घर लॉकर में रखे आभूषणों में 8 दिन पहले आग लगी थी. जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है. ऐसे में परिजन व ग्रामीण पहरा देने को मजबूर हैं. साथ ही किसान के घर पर लोगों का ताता लगा हुआ है. इसके अलावा आसपास के गांव के लोग भी घर में लगी आग को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं...', किसान आंदोलन के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

अलमारी में आग लगने से पिघल गए थे आभूषण

8 दिन पहले किसान के घर की अलमारी में पहली बार आग लगी थी. जिससे चांदी के आभूषण पिघल गए थे. उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है. आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल चुके हैं. हालांकि, आग कैसे लग रही है, इसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.

Advertisement

इस घटना से पीड़ित परिवार बुरी तरह से घबराया है. परिवार का कहना है कि घर से कोई सामान लेने तक नहीं आता. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास आठ भैंस हैं. जिनका दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अब महज दो भैंस दूध दे रही हैं. लेकिन बार-बार आग लगने की घटना से ग्रामीण डर गए हैं और उनसे दूध तक लेने नहीं आ रहे हैं. हालांकि सुरक्षा के लिए ग्रामीण किसान के घर पर पहरा जरूर दे रहे हैं.

परिवार का कहना है कि रात को जब बच्चे सो जाते हैं तो परिवार के सदस्य जागते हैं. डर बना रहता है कि कहीं आग लगने से परिवार के सदस्य को नुकसान न हो जाए. इस घटना को कोई अंधविश्वास से जोड़ रहा है तो प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से पता लगाने की बात कह रहा है. आग को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस से फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम बुलाकर जांच करने को कह रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement