90 सदस्यीय विधानसभा में अकाली दल को सिर्फ 2 सीटों पर टिकट मिलने से ऐतराज था, जिसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.
गुरुवार को दिल्ली में हरियाणा से अकाली दल के एकमात्र विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, जिसके बाद सिरसा इलाका जहां पर अकाली दल मजबूत स्थिति में है वहां पर बीजेपी मजबूत स्थिति में पहुंच गई.
विधायक के शामिल होने से बढ़ी तल्खी
बलकौर सिंह सिरसा कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के विधायक हैं. ये इलाका सिख बहुल इलाका है, इसी वजह से बीजेपी इस इलाके से कोई मजबूत सिख चेहरा ढूंढ रही थी और अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.
अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने बीजेपी द्वारा हरियाणा में अकाली दल के इकलौते विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करवाने को गठबंधन धर्म के लिए अनैतिक करार दिया है. चीमा ने ट्वीट कर ये ऐलान कर दिया है कि अकाली दल हरियाणा में अकेले ही अपने दम पर चुनाव लड़ेगा.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि अकाली दल हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा लेकिन हरियाणा के सिरसा, यमुनानगर, जगाधरी, कुरुक्षेत्र, करनाल जैसे इलाकों में काफी संख्या में सिख मतदाता हैं और अकाली दल के अपने दम पर चुनाव लड़ने से बीजेपी को इस वोट बैंक का नुकसान हो सकता है.