scorecardresearch
 

हरियाणाः पुलिस की रिश्वतखोरी ने ली दुधमुंहे की जान

इस देश की पुलिस अपनी घूसखोरी और अमानवीय करतूतों के लिए बदनाम रही है. उनका मकसद सिर्फ अपनी जेब भरना होता है, चाहे किसी की जान ही क्यों ना चली जाए.

Advertisement
X

इस देश की पुलिस अपनी घूसखोरी और अमानवीय करतूतों के लिए बदनाम रही है. उनका मकसद सिर्फ अपनी जेब भरना होता है, चाहे किसी की जान ही क्यों ना चली जाए.

Advertisement

हरियाणा के हिसार की पुलिस एक दुधमुंहे बेटे की मां से उसके पति को रिहा करने के लिए रिश्वत मांग रही थी. लेकिन उस महिला के पास अपने पति को रिहा कराने के बदले रिश्वत देने के पैसे नहीं थे. हाड़ कंपाती सर्दी में बाहर खड़ी महिला अपने मासूम को सीने में चिपकाए रही, लेकिन सर्दी से ठिठुर कर महीने भर के बच्चे ने दम तोड़ दिया . घटना रविवार की है.

दरअसल महिला का पति चोरी के आरोप में सब्जी मंडी पुलिस चौकी में बंद था, और वह उसके आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन हिसार पुलिस ने बिना रिश्वत के उसके पति को नहीं छोड़ा.

Advertisement
Advertisement