बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के लिए प्रचार करेंगे. नीतीश 11-12 अक्टूबर को कम से कम 10 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि नीतीश पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ मिलकर ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
आपको बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला शिक्षक घोटाले के मामले में बेटे सहित 10 साल कैद की सजा काट रहे हैं और इस समय खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर हैं. उन्होंने हाल ही में जींद कस्बे में एक रैली की थी. इस खबर पर अदालत ने उन्हें व सीबीआई को नोटिस भेजा है और उन्हें जल्द समर्पण करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि जेडीयू सभी राज्यों में ऐसे राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेगा, जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है. त्यागी ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी हरियाणा में चौटाला की पार्टी के लिए वोट मांगेंगे.
गौरतलब है कि जेडीयू नेताओं ने इस साल पांच सितंबर को चौधरी देवीलाल की 100वीं जयंती के उपलक्ष में जींद में आयोजित सम्मान रैली में भाग लिया था.