scorecardresearch
 

Haryana: महेंद्रगढ़ बस हादसे के मामले में स्कूल को मिला कारण बताओ नोटिस, प्रिंसिपल सहित 3 गिरफ्तार, 6 छात्रों की हुई थी मौत

जीएल पब्लिक स्कूल की बस में करीब 40 बच्चों सवार थे. तभी एक पेड़ से टकराकर बस पलट गई. हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई और करीब 20 छात्र घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में बस के ड्राइवर, स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए थे.
हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए थे.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत हो गई और करीब 20 छात्र घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में बस के ड्राइवर, स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति और एक अन्य स्कूल अधिकारी होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ईद की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खोलने के लिए स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

Advertisement

बताते चलें कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कनीना के उन्हाणी गांव के पास हादसा हुआ था. जीएल पब्लिक स्कूल की बस में करीब 40 बच्चों सवार थे. तभी एक पेड़ से टकराकर बस पलट गई. हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई थी. 

यह भी पढ़ें- Haryana: महेंद्रगढ़ बस हादसे के मामले में स्कूल संचालक और प्रिंसिपल हिरासत में, 6 छात्रों की हुई थी मौत

इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. वह कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नशे में लग रहा था. अस्पताल में इलाज करा रहे एक छात्र ने भी बताया था कि ड्राइवर शराब के नशे में था और वह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बस भगा रहा था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बस का फिटनेस प्रमाणपत्र साल 2018 में खत्म हो गया था. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. कनीना के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र सिंह ने कहा, "हम जांच करेंगे कि छुट्टी के दिन भी स्कूल क्यों खुला था. ड्राइवर का भी मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा."

नारनौल में आरटीए महेंद्रगढ़ के सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है क्योंकि यह राजपत्रित अवकाश के दिन खुला हुआ था. 

वहीं, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूल बसों की फिटनेस की जांच करने का भी निर्देश दिया है. वहीं, हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि ईद की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खोलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक 

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को ''बेहद दर्दनाक'' बताया. उन्होंने लिखा, "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बस दुर्घटना बेहद दर्दनाक है. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खो दिया है. इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." उन्होंने कहा, "राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने में लगा हुआ है."

Advertisement

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट किया, ''महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस दुर्घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतृप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है. स्थानीय प्रशासन घायलों की मदद के लिए तैयार है."

Live TV

Advertisement
Advertisement