हरियाणा के मेवात में ठगों ने फर्जी वेडिंग प्लान कंपनी (Fake Wedding Plan Company) खोलकर 1400 लोगों को चूना लगा दिया. ठगों ने किसी को बाइक देने तो किसी को कन्यादान में अन्य उपहार देने का ऑफर दिया था. इस तरह से करीब 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और दो आरोपियों को पकड़ लिया.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि मेवात के कुछ ठगों ने फर्जी तरीके से वेडिंग प्लान करने वाली कंपनी बनाई थी. इसके बाद लोगों को तरह के ऑफर देकर झांसे में लेना शुरू कर दिया. इस तरह से करीब 14 सौ लोगों को ठगों ने शादी को लेकर कई ऑफर दिए और 14 करोड़ रुपये की चपत लगा दी.
जब लोगों को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गई है तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर गंभीरता से जांच-पड़ताल की. जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जालसाजी करने वाले आरोपी लोगों से शादी के पैकेज मुहैया कराने का वादा करते थे, जिसमें खानपान और अन्य सेवाएं शामिल होती थीं.
यह भी पढ़ें: DM की पत्नी का दिल्ली एयरपोर्ट से बैग गायब, मुरादाबाद में एअर इंडिया और हवाई अड्डा कर्मचारियों पर धोखाधड़ी की एफआईआर
पुलिस के अनुसार, दो आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें मेवात जिले का निवासी अरशद और पलवल जिले का निवासी राशिद शामिल है. इन दोनों ने लगभग 1,400 लोगों को धोखा देकर 14 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए. पुलिस ने राशिद को बडकली चौक से पकड़ा है, जबकि अरशद को उसके गांव से मंगलवार को पकड़ लिया. गिरफ्त में आने के बाद आरोपी कान पकड़ते नजर आए.
पुलिस ने कहा कि महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी बेटी के विवाह समारोह के लिए 'कन्यादान' की व्यवस्था करने के नाम पर उससे 1.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. आरोपियों ने पैसे लेकर वादा किया था कि वे एक बाइक, शादी का पूरा सामान और कन्यादान के लिए 21,000 रुपये नकद देंगे, लेकिन बाद में जब उनसे संपर्क किया तो उनका कोई पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी, प्रॉफिट का लालच देकर 17 लाख रुपये का लगा दिया चूना
इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और नगीना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. नगीना पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर रतन सिंह ने कहा कि हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि नूंह में लड़कियों की शादी में कन्यादान के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने वाले मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बुबलहेड़ी व राशिद पुत्र मजीद निवासी मुराकसर थाना हथीन जिला पलवल को पकड़ लिया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ व बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.