हरियाणा के नूंह जिले (Nuh) में रेप और किडनैपिंग (kidnapping) का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपी राजस्थान में रेप और अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था. वह पिछले आठ वर्षों से फरार था.
एजेंसी के अनुसार, नूंह पुलिस ने बताया कि जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसके बारे में राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी गई है. उसकी पहचान राजस्थान के डीग के परेही गांव के रहने वाले आमिर के रूप में हुई है. आमिर को सोमवार को नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: आगरा की मस्जिद में मिली खून से सनी महिला की लाश, पुलिस बोली- रेप की पुष्टि नहीं, 10 दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं
नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आमिर पर आरोप है कि उसने साल 2016 में किडनैप और रेप की वारदात को अंजाम दिया था. यह मामला राजस्थान के डीग के पहाड़ी थाना इलाके में दर्ज किया गया था. इसी केस में वह वांछित चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले आठ वर्षों से फरार था. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह अन्य मामलों में शामिल रहा है या नहीं. नूंह पुलिस का कहना है कि आरोपी को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.