scorecardresearch
 

नूंह-मेवात हिंसा: प्रदीप की हत्या मामले में AAP नेता जावेद के खिलाफ एफआईआर

बजरंग दल नेता प्रदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. 31 तारीख को हुई हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा को गांव रायसीना के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इसके 1 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
साथियों के साथ प्रदीप. (सीसीटीवी फुटेज)
साथियों के साथ प्रदीप. (सीसीटीवी फुटेज)

हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा में बजरंग दल नेता प्रदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद व अन्य 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है. इसमें प्रदीप को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराने और उसे इलाज के बाद अस्पताल के बाहर बैठे भी देखा गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि 31 तारीख को हुई हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा को गांव रायसीना के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इसके 1 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में AAP नेता जावेद ने फोन पर बताया कि उस पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. वो उस दिन घर से बाहर था. 

इस मामले में बजरंग दल के नेता के साथियों ने सोहना थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें कहा गया कि जब वो लोग आ रहे थे तब जावेद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था. उसने हमें देखकर अपने साथियों से हमला करने के लिए कहा था. 

कुछ फुटेज हाथ लगी हैं, जांच की जा रही है- पुलिस

इसके बाद लोगों ने हम पर हमला बोल दिया. इसमें प्रदीप शर्मा के सिर पर रॉड से हमला कर किया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कुछ फुटेज उनके हाथ लगी हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. 

Advertisement

15 साल से गुरुग्राम में रह रहा है प्रदीप का परिवार

बताते चलें कि पांची गांव के रहने वाले प्रदीप का परिवार बीते 15 साल से गुरुग्राम में रह रहा है. 31 जुलाई को हिंसा में उसको दंगाइयों ने बुरी तरह घायल कर दिया था. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया था. शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही किया गया. इसमें भारी भीड़ उमड़ी. कई गांवों के लोग उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे.

(इनपुट- संजय राघव)

 

Advertisement
Advertisement