हरियाणा में नूंह डिस्ट्रिक्ट जेल के गेट पर हुड़दंगबाजी कर रहे 12 युवकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फिर पकड़कर अपने साथ ले गई. दरअसल, ये सभी लोग मर्डर केस के आरोपी अपने साथी के पैरोल पर रिहाई का जश्न मनाने जेल के सामने पहुंचे. पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 22 हजार 700 रुपए नकदी और 5 गाड़ियों सहित अन्य सामान जब्त कर लिया.
नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि वह बुधवार को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने कुछ युवाओं को जिला जेल गेट के सामने हंगामा करते देखा. पूछताछ करने पर युवाओं ने दावा किया कि उनके दोस्त को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कैदी हत्या के एक मामले में जेल की सजा काट रहा था और जिला जेल में बंद था. वे यहां उसकी रिहाई का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए थे.
आरोपियों की 5 गाड़ियां, 14 फोन, 22000 रुपये नकद जब्त
एसएचओ चंद्रभान ने कहा, 'एक अन्य पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस कर्मियों को देखने के बाद 12 आरोपी भागने लगे लेकिन हमने उन्हें पकड़ लिया. हमने आरोपियों से 14 मोबाइल फोन, 22,700 रुपये नकद और पांच वाहन जब्त किए हैं. उन्हें कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.' पुलिस के मुताबिक कैदी सुशील उर्फ शीला डेढ़ साल बाद जेल से 70 दिन के पैरोल पर बाहर आ रहा था.
उम्रकैद की सजा काट रहे शीला को लेने पहुंचे थे सभी आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के जो 5 वाहन जब्त किए हैं उनमें 2 स्कॉर्पियो, 1 जीप कम्पास, 1 टाटा पंच और 1 अन्य कार शामिल है. जिला जेल नूंह में बंद सुशील उर्फ शीला सोनीपत के पांची जाटान, थाना गन्नौर का रहने वाला है. वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसकी पैरोल पर रिहाई की खुशी में सभी 12 आरोपी अपनी गाड़ियों के साथ उसकी अगवानी करने नूंह जिला जेल आए थे. वे सभी जेल के गेट के सामने गाड़ियों के साथ हुडदंगबाजी कर रहे थे.