scorecardresearch
 

Nuh Violence: नूंह में अब 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, राजस्थान से 8 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस ने शनिवार को हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में रेड डाली. इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement
X
नूंह हिंसा में राजस्थान से आठ आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
नूंह हिंसा में राजस्थान से आठ आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है. प्रशासन ने पहले 5 अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है. 

Advertisement

हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस ने शनिवार को हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में रेड डाली. इस दौरान मेवात इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.  

ये भी पढ़ें- कैसे बिछाया गया था नूंह में हिंसा का बारूद? आजतक के 'ऑपरेशन मेवात' में बड़ा खुलासा
 

प्लानिं के साथ नूंह में घुसे लोग: पुलिस 

नूंह पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग पूरी प्लानिंग के साथ नूंह जिले में दाखिल हुए थे. उन्‍होंने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी. बड़कली से दो किलोमीटर आगे भदास इलाके में शक्ति सिंह की हत्या की गई थी.  

मंदिर के पास महिलाओं के कपड़े मिलने की अफवाह 

Advertisement

सोशल मीडिया पर नूंह में मंदिर के पास महिलाओं के फटे हुए कपड़े मिलने की अफवाह है. पुलिस की ओर से बताया गया कि एक वायरल वीडियो हमें मिला है, जिसमें महिलाओं के संभावित बलात्कार के मामले और हिंसा की इन घटनाओं के बाद हिंदू महिलाओं के लापता होने की वीडियो वायरल हो रही है. नूंह पुलिस इसका खंडन करती है. नूंह जिले में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है.  

नूंह हिंसा को लेकर 100 से ज्यादा केस 

बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया था. हिंसा के दौरान दो होमगार्ड और चार आम लोगों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया था कि इस मामले में 102 केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा की जांच के लिए एसटीएफ की 8 और एसआईटी की 3 टीमें बनाई गई हैं.   

 

Advertisement
Advertisement