भारत के गोल्डन बॉय और ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी कर ली है. यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से हिमाचल के एक होटल में हुई थी, जिसकी तस्वीरें नीरज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा कीं. हिमानी मोर पिता चांदराम ने कहा कि यह लव मैरिज नहीं थी. यह शादी सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में हुई थी.
नीरज की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं और एक टेनिस खिलाड़ी हैं. शादी में दोनों परिवारों के करीब 55-60 सदस्य शामिल हुए. हिमानी मोर के पिता चांदराम ने बताया कि यह शादी लव मैरिज नहीं, बल्कि अरेंज मैरिज है. दोनों परिवार पिछले 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. शादी के बाद 18 जनवरी को लड़सौली पहुंचे नीरज का स्वागत देसी व्यंजनों से किया गया था.
नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से की शादी
शादी समारोह 14 से 17 जनवरी के बीच हरियाणवी रीति-रिवाजों और पहनावे के साथ आयोजित किया गया था. शादी की हर रस्म को पारंपरिक तरीके से निभाया गया. हिमानी के पिता ने बताया कि शादी के बाद नीरज और हिमानी फिलहाल विदेश में हैं. उनके लौटने के बाद एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा.
हिमानी और नीरज के विदेश से लौटने पर होगा रिसेप्शन
नीरज और हिमानी दोनों खेल जगत से जुड़े हुए हैं और पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. उनकी इस गुपचुप शादी ने ना सिर्फ खेल जगत बल्कि पूरे देश को चौंका दिया था. नीरज चोपड़ा की इस शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है. बता दें, नीरज चोपड़ा की सास मीना मोर कबड्डी कोच हैं. उनका पूरा परिवार जुड़ा है और कई सदस्य देश के लिए खेल चुके हैं. हिमानी को टेनिस खिलाने में मामा सुरेश राणा की भूमिका बेहद अहम रही.