ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान हो जाइए, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में जनवरी 2020 से अब तक ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. यहां हर महीने करीब 1 हजार शिकायतें मिल रही हैं.
साइबर क्राइम थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में साइबर क्राइम की करीब 12 हजार शिकायतें पुलिस के पास आई थीं. वहीं, इस साल अब तक 5 हजार 611 शिकायतें मिल चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन का बढ़ता प्रचलन भी ऑनलाइन फ्रॉड, धोखाधड़ी की बड़ी वजह है.
सबसे ज्यादा आ रहे ये केस
इस मामले में एसीपी साइबर क्राइम कर्ण गोयल ने बताया कि 18 हजार शिकायतों में पेटीएम, एटीएम, ओएलएक्स, हैकिंग, ई मेल और वाट्सएप ,फेसबुक संबंधी, ट्विटर, वेबसाइट हैकिंग, लॉटरी फ्रॉड, लोन फ्रॉड, ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट-डेबिट कार्ड फ्रॉड, सेक्सुअल हैरेसमेंट, जॉब फ्रॉड जैसे केस सबसे ज्यादा हैं.
समझदारी दिखाने की जरूरत
गोयल ने कहा, ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनसे बचने के लिए एहतियात के साथ समझदारी दिखाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में मिलीं 18 हजार शिकायतों में से सिर्फ 13 हजार शिकायतों का ही निपटारा हो पाया है, जबकि 5 हजार से ज्यादा केस पेंडिंग हैं.
एसीपी साइबर क्राइम ने बताया, 2020 में 1 करोड़ 31 लाख रुपए की रिकवरी की गई, जबकि 2021 में सिर्फ 7 महीनों में 1 करोड़ 22 लाख की रिकवरी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपियों से की जा चुकी है. इन्हें पीड़ितों को रिफंड कर बड़ी राहत दी जा रही है. जबकि इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे 107 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.