दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए चल रहे एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार चला रहा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस सूचना की पुष्टि के लिए हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश ने ग्राहक बनकर गिरोह से संपर्क किया और 20,000 रुपये में दो महिलाओं की व्यवस्था करने की बात तय की.
इसके बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश को 3,000 रुपये के निशान वाले नोट देकर एक होटल में भेजा. करीब 25 मिनट बाद एक व्यक्ति दो महिलाओं के साथ होटल के कमरे में पहुंचा और पैसे की मांग की. जैसे ही प्रेम प्रकाश ने संकेत दिया, पुलिस टीम ने होटल के कमरे में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान सतपाल के रूप में हुई है, जो राजस्थान के कोटपुतली का निवासी है. गिरफ्तार की गई दो महिलाएं कोलकाता और त्रिपुरा की रहने वाली हैं. पुलिस पूछताछ में सतपाल ने खुलासा किया कि इस गिरोह को ‘राजा’ नाम का व्यक्ति चला रहा है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था.
महिलाओं को उनकी सेवा के अनुसार भुगतान किया जाता था, जबकि शेष पैसा राजा के पास जाता था. सतपाल ने बताया कि उसका काम केवल ग्राहकों की मांग के अनुसार महिलाओं की व्यवस्था करना था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के मास्टरमाइंड राजा की तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है.