हरियाणा के पलवल में राह चलती लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बहन के साथ सब्जी लेने जा रही थी लड़की
जानकारी के मुताबिक लड़की रविवार की शाम करीब 5:30 बजे अपनी बहन के साथ सब्जी लेने जा रही थी. तभी रास्ते में पीछे से बाइक पर सवार दो लड़के आए और जानबूझकर उसे टक्कर मार दिए. साथ ही दोनों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ भी शुरू कर दी. वहीं, जब लड़की ने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला भी कर दिया. इस हमले के चलते लड़की घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बेटे ने की लड़की से छेड़खानी, विरोध करने पर बाप के साथ मिलकर पीटा
इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी दोनों ने हमला कर दिया. लड़की से जब दोनों मारपीट कर रहे थे, उसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होगा दूसरा आरोपी
घटना के संबंध में पीड़िता की बहन ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनों ने मुझे धक्का दिया और नाली में धकेल दिया. जबकि मेरी बहन को पीटा और उसके सिर में चाकू मार दी. घटना को लेकर पलवल के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.