हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पंचायती राज चुनाव में पहले चरण के पोलिंग 4 अक्टूबर 2015 को होगी, वहीं दूसरे चरण के चुनाव 11 अक्टूबर 2015 और तीसरे चरण के चुनाव 18 अक्टूबर 2015 को होंगे.
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव शर्मा के मुताबिक, पोलिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 9 सितंबर को इसके लिए नोटिस जारी होगी. 15 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक पहले चरण के नॉमिनेशन होंगे और 21 सितंबर को स्क्रूटनी होगी. 24 सितंबर को आवेदन वापस लेने की तारीख और चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे.
15 पंचायतों में नहीं होगें चुनाव
सभी सीटों के सरपंचों, पंचों, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए एक साथ चुनाव होंगे. राज्य में कुल 6212 पंचायतों के चुनाव होंगे. फिलहाल
राइ, सोनीपत और मुरथल पंचायतों का चुनाव नहीं होगा. 15 ऐसी पंचायतें जिनका कार्यकाल अभी बाकी है उनके भी चुनाव नहीं होंगे.
आयोग के मुताबिक, पंचायती राज चुनाव तीन चरणों में होंगे. चुनाव में कुल 21475 पोलिंग बूथ होंगे, जिनमें से 4123 संवेदनशील और 4265 अति संवेदनशील बूथ शामिल हैं.