हरियाणा के पंचकुला में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. चंडीगढ़ पुलिस को पंचकुला एम डी सी क्षेत्र में पार्क के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी में महिला की लाश मिली है.
जानकारी के अनुसार टोयोटा की ग्लैंजा गाड़ी में जिसकी लाश मिली उस महिला कांस्टेबल का नाम सपना है जो चंडीगढ़ के नया गांव की रहने वाली है. सपना मंगलवार ड्यूटी पर नहीं पहुंची थी और फिर देर शाम उसकी लाश मिली. पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर लाश को बाहर निकाला. पंचकूला पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू हो चुकी है.
बता दें कि कुछ समय पहले यूपी के मथुरा से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां एक सीमेंट कारोबारी की लाश कार के अंदर मिलने के बाद सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बताया कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है. अब पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई. मृतक जितेंद्र सिंह भरतपुर-बरेली राजमार्ग के निर्माण के लिए सीमेंट की सप्लाई कर रहे थे.
थाना प्रभारी सचान ने कहा, 'वह राजस्थान के भरतपुर जिले के जनुथर गांव के मूल निवासी थे.' पुलिस के अनुसार, सिंह भरतपुर-बरेली राजमार्ग के निर्माण के लिए सीमेंट की सप्लाई कर रहे थे और वो एक दिन पहले अपने कारोबार के सिलसिले में वहां पहुंचे थे.
Input: उमंग शोरैन