scorecardresearch
 

खुद के जैसी लड़की ढूंढ़ी, प्रेमी संग मिलकर किया मर्डर, तेजाब से जलाया चेहरा.., अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

हरियाणा के पानीपत में कोर्ट ने एक छात्रा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. छात्रा ने साल 2017 में प्यार पाने के लिए अपनी दोस्त की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद लाश को अपने कपड़े पहना दिए थे और चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. दरअसल, छात्रा खुद को मरा साबित करके प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी.

Advertisement
X
दोषी छात्रा ज्योति, जिसे सुनाई गई उम्रकैद की सजा.
दोषी छात्रा ज्योति, जिसे सुनाई गई उम्रकैद की सजा.

हरियाणा के पानीपत में जिला कोर्ट ने एक छात्रा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दरअसल, छात्रा ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दोस्त सिमरन की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद ज्योति ने शव को अपने कपड़े पहनाए और मुंह पर तेजाब डालकर गुमराह करने की कोशिश की थी. कोर्ट ने कॉलेज फ्रेंड की हत्या के मामले में छात्रा ज्योति को उम्रकैद के साथ 70 हजार रुपए जुर्माना लगाया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना साल 2017 की है. पानीपत के एसडी कॉलेज की छात्रा ज्योति कॉलेज के अपने दोस्त कृष्ण से प्यार करती थी. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन ज्योति का परिवार शादी को लेकर राजी नहीं था. इस पर ज्योति और कृष्ण मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली. ज्योति चाहती थी कि कृष्ण से उसकी शादी भी हो जाए और समाज में बदनामी भी न हो.

प्रेमी के कहने पर ज्योति ने अपनी ही कद काठी की लड़की सिमरन से दोस्ती की. किशन और ज्योति ने सिमरन को पानीपत में जीटी रोड स्थित एक गौशाला में यह कहकर बुलाया कि कॉलेज के एक नाटक का रिहर्सल करना है. सिमरन गौशाला पहुंची तो ज्योति ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सिमरन बेहोश हो गई.

Advertisement
छात्रा को उम्रकैद, प्रेमी के साथ कर दी थी लड़की की हत्या, खुद को मरा साबित करने का था प्लान
दोषी छात्रा ज्योति.

कॉलेज फ्रेंड की गला दबाकर की थी हत्या

इसके बाद ज्योति और किशन ने सिमरन का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद ज्योति ने सिमरन को अपने कपड़े पहनाए और चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की. इसी के साथ अपने आई कार्ड व सामान शव के पास डाल दिया, ताकि यह लगे कि हत्या ज्योति की हुई है. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद ज्योति कृष्ण के साथ फरार हो गई.

हत्या के बाद शिमला गए थे कृष्ण और ज्योति

इधर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ज्योति का शव समझकर जांच में जुटी थी. वहीं ज्योति और कृष्ण शिमला निकल गए. सिमरन के शव का अंतिम संस्कार ज्योति के परिजनों ने ज्योति समझकर कर दिया, लेकिन सिमरन के परिजनों को इस पर संदेह था. इसी को लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और कॉल डिटेल निकाली, जिसमें मामले का खुलासा हो गया.

शिमला पहुंची पुलिस, होटल का गेट खुला तो उड़े पुलिस के होश

इसी बीच पानीपत पुलिस लोकेशन ट्रेस कर शिमला पहुंची और वहां होटल का गेट खोला तो ज्योति सामने थे, उसे देख अफसरों के होश उड़ गए, क्योंकि पुलिस समझ रही थी कि ज्योति की हत्या हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ज्योति और कृष्ण दोनों को पानीपत लाई और पूछताछ की. दोनों ने सिमरन की हत्या की बात कबूल कर ली. इस मामले में 5 साल की लंबी लड़ाई के बाद पानीपत जिला कोर्ट ने ज्योति को दोषी मानकर उम्रकैद की सजा सुनाई. इसी के साथ 70 हजार का जुर्माना भी लगाया.

Advertisement

'ऊपर वाला हमारे साथ था, हमें न्याय मिल गया है'

मृतका सिमरन की मां ऊषा ने कहा कि खुशी है कि हमें न्याय मिला है. ऊपरवाला साथ था. शासन-प्रशासन ने भी साथ दिया. इसलिए बेटी को आज इंसाफ मिला है. कृष्ण और ज्योति ने बेटी को धोखे से बुलाया था और हत्या के बाद चेहरे पर तेजाब डाला दिया था. ज्योति ने उसे खुद के कपड़े पहनाकर सबको गुमराह करने की कोशिश की थी. मेरी बेटी का कोई कसूर नहीं था.

आरोपी लड़के की जेल में हो चुकी है मौत

सिमरन की हत्या के मामले में केस लड़ रहे एडवोकेट मोहम्मद आजम खान ने कहा कि उन्होंने इस केस को पूरी ईमानदारी और मेहनत से लड़ा, जिसके चलते ज्योति को दोषी साबित करते हुए जिला कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. वहीं मृतका सिमरन के वकील ने बताया कि इस मामले में दूसरे आरोपी ज्योति के दोस्त कृष्ण की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

(रिपोर्टः प्रदीप रेढू)

Advertisement
Advertisement