रोडवेज़ बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज से पूरे प्रदेश में रोडवेज़ का चक्का जाम रखा है.चक्का जाम होने के कारण हरियाणा रोडवेज़ पर दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस समस्या का मुख्य कारण प्रदेश सरकार द्वारा 12 प्राइवेट बसों को परमिट देना है जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है.
हरियाणा सरकार द्वारा 2016-17 की जारी की गई परिवहन नीति को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी बीते 3 दिन से हड़ताल पर हैं जिसके कारण लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा सरकार प्राइवेट बसें चलाना चाहती हैं सरकार ने उनसे वादा किया था कि वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एफिडेविट फाइल करके नई परिवहन नीति में बदलाव लाएगी और प्रदेश में प्राइवेट बसों को लाइसेंस नहीं देगी लेकिन अब सरकार अपने वायदे से मुकर रही है, जिसके कारण राज्य कमेटी के आह्वान पर ये चक्का जाम किया गया है.
युनियन नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो जल्द ही राज्य कमेटी अपना आगे का फैसला लेगी.इस चक्का जाम में क्या महिलाएं और क्या बच्चे हर कोई रोडवेज़ की इस हड़ताल से परेशान दिखे, गुड़गाव बस अड्डे पर चिलचिलाती गर्मी में लोग अपने सामान के साथ यहां से वहां भटकते रहे.