scorecardresearch
 

भागवत की नसीहत बेअसर! पटौदी में लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत में बीजपी नेता का भड़काऊ भाषण

इस महापंचायत में तीखे और जहरीले भाषणों का बोलबाला रहा. इस दौरान सूरजपाल अमू ने कहा कि अब इस देश में बाबर तैमूर को जन्म नहीं लेने देंगे. सरकार को जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर देना चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सूरजपाल अमू. फोटो- Twitter/amu_pal
बीजेपी नेता सूरजपाल अमू. फोटो- Twitter/amu_pal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव जिहाद के खिलाफ पटौदी में महापंचायत
  • महापंचायत में खूब चला भड़काऊ भाषणों का दौर
  • शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स हुआ शामिल

जब गाजियाबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत हिंदुओं और मुस्लिमों का डीएनए एक बता रहे थे और लिंचिंग जैसी घटनाओं की जोरदार आलोचना कर रहे थे, उसी दिन वहां से ढाई घंटे की दूरी पर गुरुग्राम के पटौदी में लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर महापंचायत बुलाई गई थी. इस महापंचायत में धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषणों का दौर जमकर चला. 

Advertisement

पटौदी में आयोजित इस महापंचायत में विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अमू शामिल हुए. यही नहीं शाहीन बाग में जब CAA के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था उस वक्त फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. 

भड़काऊ बयानों की सीरीज

कार्यक्रम में तीखे और जहरीले भाषणों का बोलबाला रहा. इस दौरान सूरजपाल अमू ने कहा कि अब इस देश में बाबर तैमूर को जन्म नहीं लेने देंगे. सरकार को जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर देना चाहिए. सूरजपाल अमू ने कहा कि जब भारत हमारी माता है तो पाकिस्तान के हम बाप हैं. अमू ने धर्म विशेष को लेकर विवादित बयान दिए. 

फैक्ट चेक: लव जिहाद के नाम पर वायरल हो रहे इस आपत्तिजनक वीडियो की कुछ और ही है सच्चाई 

Advertisement

किसकी है पटौदी?

सूरजपाल अमू ने कहा कि पटौदी किसकी है? जब नवाब पटौदी का देहांत हुआ तो ठाकुर साहब ने पगड़ी बांधी थी. जब हम सम्मान देना जानते हैं तो हम... उन्होंने कहा कि ये लव जिहाद शर्मिला टैगोर के समय से चला आ रहा था और इसका बीज पटौदी में पड़ा था. 

इतिहास बनना नहीं है, बनाना है

बीजेपी नेता ने विवादित बयानों की सीरीज ही दे डाली. उन्होंने महापंचायत में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश के अंदर इतिहास बनना नहीं है इतिहास बनाना है. ना तैमूर पैदा होगा, ना बाबर हुमायूं, ना औरंगजेब

पटौदी की महापंचायत में सूरजपाल अमू के अलावा बीजेपी के कुछ और नेता भी थे. धार्मिक नेता भी थे. शाहीन बाग गोलीकांड का आरोपी भी था. सूरजपाल अमू ने कहा कि अगर लव जिहाद वाला मिल जाए तो उसको मुर्गा बनाओ और वीडियो बनाओ. 
 

 

Advertisement
Advertisement