scorecardresearch
 

ICU में एडमिट मरीज के पेट में नर्सिंग स्टाफ ने मारी कोहनी, CCTV में कैद वारदात

हिसार के एक अस्पताल से वीडियो वायरल हुआ, जहां नर्सिंग स्टाफ मरीज को कोहनी मारता दिखाई दे रहा है. पीड़ित के बेटे दर्शन सिंह ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को मारी कोहनी
नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को मारी कोहनी

हिसार के एक अस्पताल से वीडियो वायरल हुआ, जहां नर्सिंग स्टाफ मरीज को कोहनी मारता हुआ दिखाई दे रहा है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि मरीज बेड पर लेटा है. नर्सिंग स्टाफ आता है और पर्दा लगाकर मरीज के पेट में जोर से कोहनी मारकर बड़े आराम से फरार हो जाता है. मरीज अस्पताल के ICU में 18 जून से एडमिट था. मरीज के बेटे कैथल निवासी दर्शन सिंह ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. 

Advertisement

इस मामले पर चौकी प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें मरीज को एक युवक कोहनी से मारता दिखाई दे रहा है. मरीज के बेटे कैथल निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि उसके पिता कृष्ण लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. 18 जून को चचेरे भाई अशोक ने पिता को सपरा अस्पताल में भर्ती कराया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रखा था. पिता की देखरेख के लिए अस्पताल में चचेरे भाई सुमित था.

ICU में भर्ती मरीज को नर्सिंग स्टाफ ने कोहनी मारी

दर्शन सिंह ने बताया कि 19 जून की सुबह अस्पताल स्टाफ ने उनके पिता को बंधक बनाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी. जब वो अगले दिन पिता से मिलने पहुंचे तो उन्होंने इस घटना के बारे में बताया. आरोपी सोनू राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में अस्पताल के संचालक डॉक्टर तरूण सपड़ा का कहना है, जिन्होंने मारपीट की उनका यह आपसी मामला है. इस घटना से अस्पताल का कोई लेना देना नहीं है. शिकायत मिलते ही स्टाफ को सस्पेंड  कर दिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दर्शन सिंह की शिकायत पर सपरा अस्पताल के एक चिकित्सकए नर्सिंग ऑफिसर और एक सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement