हरियाणा के पंचकुला में नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीज की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई है. मृतक का नाम देवेंद्र पाल है. बताया गया है कि देवेंद्र अस्पताल के चौथे माले पर मौजूद वार्ड में भर्ती थी. खाना लेने के लिए तीसरी मंजिल पर आ रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बेसमेंट में आ गिरा. उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था. मगर, उसकी यहां पर मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, घटना बुधवार दोपहर पंचकुला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल की है. 35 साल का देवेंद्र पाल सिंह अस्पताल की चौथी मंजिल पर मौजूद नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती था. देवेंद्र का परिवार नाडा गांव में रहता है. बताया गया कि देवेंद्र खाना लेने के लिए चौथी मंजिल की सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर आ रहा था. तभी उसका हाथ सीढ़ियों पर ग्रील से फिसल गया. संतुलन बिगड़ते ही देवेंद्र चौथी मंजिल से सीधे बेसमेंट में आ गिरा.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. गंभीर रुप से घायल देवेंद्र को तत्काल ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन देवेंद्र की हालत बिगड़ता देख उसे तत्काल ही चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचने के बाद इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.