scorecardresearch
 

पिटबुल का युवक पर हमला, प्राइवेट पार्ट पर काटा, परिवार बोला- नहीं पता कहां से आया कुत्ता

किसान पर आवारा पिटबुल कुत्ते ने हमला करके जांघ और प्राइवेट पार्ट पर काट लिया. गंभीर जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि युवक को कई टांके आए हैं. वहीं, परिवार का कहना है कि कुत्ता छोड़ ही नहीं रहा था. उस पर डंडा मारा तो वह भाग गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के करनाल के गांव में पिटबुल कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया. कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से काटा है. गंभीर हालत में युवक को करनाल के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. खेत पर जाते वक्त युवक पर कुत्ते ने हमला किया. परिवार के मुताबिक, किसी ने कुत्ते को पालने के बाद अब आवारा छोड़ दिया है.

Advertisement

दरअसल, घटना करनाल के बीजना गांव में गुरुवार की सुबह हुई. गांव का रहने वाला करण शर्मा पेशे से किसान है. वर्तमान में खेतों में खड़ी गेंहू की फसल की कटाई चल रही है. करण गेहूं काटने वाली मशीन चलाता भी चलाने का काम करता है. जब वह मशीन के पास पहुंचा तो देखा कि मशीन के नीचे पिटबुल कुत्ता बैठा हुआ है. 

कुत्ते को भगाया तो कर दिया हमला

करण ने पिटबुल को भगाने का प्रयास किया. मगर, कुत्ते ने भागने की जगह करण पर हमला कर दिया. गुस्साए पिटबुल ने अपने नुकीले दांत करण की जांघ पर गढ़ा दिए. करण ने जब कुत्ते को हटाया तो उसने करण के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया और बुरी तरह से काट लिया.

डंडे मारे तब जाकर छोड़ा

करण की चीखने की आवाज सुन आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पिटबुल पर डंडे पर हमला किया. तब तक करण बेहोश हो चुका था. इसके बाद लहुलुहान हालत में करण के उसके भाई और परिवार के लोग करनाल के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां करण का इलाज चल रहा है. 

Advertisement
करनाल के नागरिक अस्पताल का ट्रामा सेंटर.
करनाल के नागरिक अस्पताल का ट्रामा सेंटर.

किसी ने आवारा छोड़ दिया है पिटबुल

करण के भाई का कहना है कि कुत्ता कहां से किसी को नहीं मालूम हैं. किसी से उसे खुला छोड़ दिया है. क्योंकि उसके गले में पट्टा नहीं था. सरकार, प्रशासन लगातार लोगों को समझाती है कि पिट बुल डॉग को घरों में नहीं पालना चाहिए, लेकिन लोग फिर भी बाज नहीं आते. लोग पिटबुल डॉग पालते हैं और जब नहीं संभलता तो उसे आवारा छोड़ देते हैं. फिर वही पिटबुल डॉग लोगों पर हमला करता हैं और कई बार लोगों की जान तक ले लेते हैं. 

करण को आए हैं कई टांके

करण की हालत पर जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर नीरज का कहना है कि उसका इलाज जारी है. कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था इसलिए उसे कई टांके लगे हैं. उसका इलाज जारी है. आराम मिलने में समय लगेगा.

 

Advertisement
Advertisement