scorecardresearch
 

गुड़गांव पहुंचे पीएम मोदी, हरियाणा दिवस कार्यक्रम में ले रहे हैं हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा दिवस में हिस्सा लेने के लिए गुड़गांव पहुंचे. हरियाणा दिवस की गोल्डन जुबली पर गुड़गांव में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा दिवस में हिस्सा लेने के लिए गुड़गांव पहुंच गए हैं. हरियाणा दिवस की गोल्डन जुबली पर गुड़गांव में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.

मंगलवार को यहां सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेज बंद हैं. हालांकि प्राइवेट कंपनियों में ये छुट्टी लागू करने की बाध्यता नहीं है. जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट कंपनियों को एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों को या तो छुट्टी देने या फिर घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है.

पीएम मोदी मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे यहां के ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचेंगे. पीएम के दौरे की वजह से यहां कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और इस दौरान एनएच 8 पर ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है. कर्मचारियों को दफ्तर आने-जाने में दिक्कत न हो इसलिए उन्हें घर से काम करने की सलाह दी गई थी.

Advertisement
Advertisement