scorecardresearch
 

14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर जाएंगे जहां वो महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (हिसार) का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य में हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. एयरपोर्ट को तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है. पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शामिल है.

Advertisement
X
पीएम मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ
पीएम मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर जाएंगे जहां वो हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट की नई थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (हिसार) का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य में हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. एयरपोर्ट को तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है. पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 3,000 मीटर लंबा रनवे तैयार किया गया है, जिससे एयरबस सहित बड़े विमान यहां उड़ान भर सकेंगे. इस एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें संचालित करने के लिए 13 जून 2024 को अलायंस एयर के साथ समझौता (MoU) किया गया था.

Advertisement

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 23 जनवरी 2025 को इस एयरपोर्ट के संचालन के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से लाइसेंस मांगा था, जिसे 13 मार्च 2025 को मंजूरी मिल गई है.

यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई थर्मल पावर यूनिट

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर स्थित दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट (DCRTPP) की तीसरी यूनिट की आधारशिला रखेंगे. यह 800 मेगावाट की यूनिट 7,272 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी.

हरियाणा राज्य में वर्तमान में कुल 14,000 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता है, जिसमें से 2,582 मेगावाट हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा उत्पादित की जाती है. इस नई इकाई के जुड़ने के बाद राज्य की घरेलू बिजली उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावाट तक पहुंच जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement