scorecardresearch
 

नफे सिंह राठी हत्याकांड… पुलिस ने जारी की 3 आरोपियों की तस्वीर, जानकारी देने वाले को मिलेगा एक-एक लाख का इनाम 

झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से मांगी उनकी जानकारी.
पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से मांगी उनकी जानकारी.

इंडियन नेशनल लोकदल में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों की तलाश की जा रही है. इस बीच झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित तीन आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

Advertisement

आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें- INLD नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब बेटों को फोन पर मिली धमकी

अब परिवार को मिल रही धमकियां 

नफे सिंह राठी के दो बेटों को गुरुवार को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से 18 बार धमकी भरी कॉल आई. उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया है. यह जानकारी मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने दी थी. उन्होंने बताया कि उनके उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए हैं. 

Advertisement

कॉलर ने एक हथियार की तस्वीर भी भेजी. उसने दावा किया कि अगर हमने मीडिया से बात करना बंद नहीं किया, तो वह परिवार को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा. कपूर सिंह राठी ने कहा कि भूपिंदर की पत्नी पार्षद हैं, जबकि जतिंदर भी बहादुरगढ़ में पार्षद हैं.

हमलावरों ने दागी थी 40 गोलियां 

बताते चलें कि नफे सिंह राठी 25 फरवरी को अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. जब उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची, तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस 

नफे सिंह हत्याकांड में दर्ज की गई एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 10 लोगों का नाम लिखा गया है. इसमें तीन आरोपियों का नाम बाद में जोड़ा गया है. इस केस में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement