scorecardresearch
 

फरीदाबाद में Honeytrap गैंग का पर्दाफाश, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

फरीदाबाद में पुलिस ने हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सानिया, इरफान और रहीश को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 15 सितंबर को आरोपी रेशमा को जबकि 17 सितंबर को काले को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सानिया, सानिया का पति सलीम, सानिया का फूफा रफीक, बुआ रेशमा, काले उर्फ मुबारक के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी हनी ट्रैप कर लोगों से पैसे वसूलते थे. 

Advertisement

नूंह के रहने वाले आरिफ ने 11 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि थी सानिया नाम की महिला ने फरवरी 2024 में उससे संपर्क किया था. आरिफ ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत करती थी. 23 फरवरी को सानिया ने उसे फोन पर बताया कि उसका पति उसे पीट रहा है.

इसके बाद आरिफ अपने दोस्त के साथ बल्लभगढ़ के पास सानिया से मिलने गया. इसके बाद सानिया उसे नेकपुर गांव ले गई जहां उसने आरिफ को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. 

हनी ट्रैप के पांच आरोपी गिरफ्तार 

इसी बीच सानिया का पति सलीम और उसके साथी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरिफ को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपियों ने आरिफ को रेप केस में फंसाने की धमकी दी रुपये मांगे. आरिफ ने पुलिस को बताया कि डर कर उसने रुपयों का इंतजाम किया और आरोपियों को तीन लाख 51 हजार रुपये दिए. बाद में मुझे पता चला कि मेरा दोस्त काले उर्फ ​​मुबारक भी उसी गैंग का सदस्य है उसी ने मुझे सानिया का नंबर दिया था. 

Advertisement

पीड़ित की शिकायत के आधर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि सानिया, इरफान और रहीश को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 15 सितंबर को आरोपी रेशमा को जबकि 17 सितंबर को काले को गिरफ्तार किया.

आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि इस गैंग के तीन सदस्यों को पहले सेक्टर 58 इलाके में एक ढाबा के मालिक से 1 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और हनी ट्रैप के अन्य पीड़ितों की पहचान भी की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement