scorecardresearch
 

फर्जी मेडिकल नहीं बनाया, तो डॉक्टर पर इंस्पेक्टर ने चलाई गोली

हरियाणा पुलिसा का एक शर्मसार करने वाला सच सामने आया है. करनाल में हरियाणा के पुलिस अधिकारी ने एक डॉक्टर पर इसलिए गोली चला दी कि उसने फर्जी मेडिकल बनाने से मना कर दिया.

Advertisement
X

हरियाणा पुलिसा का एक शर्मसार करने वाला सच सामने आया है. करनाल में हरियाणा के पुलिस अधिकारी ने एक डॉक्टर पर इसलिए गोली चला दी कि उसने फर्जी मेडिकल बनाने से मना कर दिया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
बुधवार सुबह तड़के 2 बजकर 45 मिनट पर करनाल ट्रॉमा सेंटर में ईमानदारी से नाईट ड्यूटी कर रहे डॉ निपुण कालड़ा बाल-बाल बच गए, जब एक पुलिस अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से उन पर गोली चला दी. पुलिस की गुंडागर्दी उस समय सामने आई, जब ट्रॉमा सेंटर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंसपेक्टर कश्मीरा सिंह अपने एक रिश्तेदार को लेकर डॉ. निपुण कालड़ा, जो उस समय ड्यूटी पर थे के पास आया और कहने लगा की इसका किसी के साथ झगड़ा हो गया है और ऐसा मेडिकल तैयार कर दो जिससे दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगाई जा सके. सब इंस्पैक्टर कश्मीरा सिंह ने डॉक्टर पर गलत मेडिकल के लिए दबाव बनाया. डॉक्टर के मना करने पर नशे धुत वर्दीधारी पुलिस अधिकारी कश्मीरा सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल डॉक्टर पर गोली चला दी. डॉ. कालड़ा बाल-बाल बच गए और गोली उनके पीछे लगी खिड़की शीशे पर जा लगी.

Advertisement

डॉक्टर निपुण ने कहा, ' कश्मीरा सिंह जो हॉस्पिटल की चौकी में इंचार्ज है, पी कर आए और फायर कर दिया. गोली मुझे नहीं लगी मेरे पास से निकल गई. उन्होंने कहा कि किसी का जान से मारने का पर्चा दर्ज करवाना है. जब मैंने मना किया तो बोले की मैं बताता हूं कैसे दर्ज होता है 307 और मुझ पर फायर कर दिया मुझे जान का खतरा है.'

हॉस्पिटल में गोली चलने के बाद सनसनी फैल गई, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस भी आधे घंटे बाद हॉस्पिटल में पहुंची. तब तक दोषी पुलिस अधिकारी कश्मीरा सिंह मौके से भाग चुका था. कश्मीरा सिंह नशे में इस तरह से धुत था कि उसने डॉक्टर पर गोली चलाने के बाद दोबारा भी गोली चलानी चाही, लेकिन उस समय तक ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल पुलिस चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसकी सर्विस रिवॉल्वर उससे छीन ली.

Advertisement
Advertisement