हरियाणा के सोनीपत जिले से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चोर पुलिस लाइन में जब्त गाड़ियों की बैटरी चुरा ले गए. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
किसी भी जिले की पुलिस लाइन को सुरक्षा के मद्देनजर सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. लेकिन चोरों ने इसी जगह पर सेंध लगा दी. सोनीपत पुलिस जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
पुलिस लाइन में खड़े जब्त वाहनों की बैटरी चोरी
अब चोरों ने पुलिस लाइन में खड़े जब्त वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ करके ये साबित कर दिया कि सोनीपत में चोर कही भी चोरी कर सकते हैं और पुलिस को खुली चुनौती दी गई कि दम है तो पकड़ कर दिखाओ. पुलिस चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया
इस घटना की जानकारी देते सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में जब्त वाहनों से बैटरी चोरी की शिकायत मालखाना मोहर्र से मिली थी, जिसके आधार पर हमने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जब्त 12 के करीब वाहनों से बैटरी चोरी की गई है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.