गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है. सोनीपत में कोई जगह नहीं जहां पुलिस के जवानों की तैनाती न की गई हो. सभी होटलों और संवेदनशील जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही है. भारी वाहनों को दिल्ली जाने से रोक दिया गया है और पूरे जिले में धारा 144 लगाई है.
26 जनवरी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की तरफ से संदिग्ध पर नजर रखने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं क्षेत्र के होटल-ढाबों पर भी लगातार तलाशी अभियान चलाने की बात कही गई है. ऐसे में सोमवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सभी होटलों व ढाबों को खंगाला. इस दौरान वहां के रजिस्टर को भी चेक किया गया.
गणतंत्र दिवस को लेकर सोनीपत पुलिस अलर्ट
रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेंड तक चप्पे-चप्पे तक पुलिस की नजर है. पुलिस द्वार होटल संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वह ठहरने वाले लोगों का एंट्री रजिस्टर में जरूर करें और बगैर आईडी लिए किसी को भी होटल का कमरा ना दें. साथ ही ढाबा संचालकों को भी सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात
बता दें, दिल्ली में 25 जनवरी की शाम से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में वाहन चालकों से बोला गया है कि वह हाईवे किनारे वाहन खड़ा ना करें. वह वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं.