फरीदाबाद पुलिस ने मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा पर एक अहम बयान जारी किया है. इसमें पुलिस ने कहा कि विवेक बिंद्रा को न तो पुलिस हिरासत में लिया गया था और न ही उनकी कोई गिरफ्तारी की गई है. विवेक पर अदालत के अंदर वीडियो बनाने का आरोप लगा था. इसका पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि यह सारी खबरें गलत हैं.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, 'पुलिस ने विवेक बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था. उसमें वीडियो जैसा कुछ नहीं मिला. उन्हें हिरासत में लेने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. कुछ अखबारों और सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की फैलाई गई थी. वह सिर्फ अफवाह मात्र है, बता दें कि डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर अदालत पहुंचे थे.