scorecardresearch
 

हरियाणा: बड़ी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करें, गृह मंत्री विज ने जारी किया आदेश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिसकर्मियों के लिए एक आदेश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि मोटी तोंद वाले सभी पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर पुलिस लाइन भेजा जाए. मीडिया से बात करते हुए विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमाला किया. उन्होंने कहा कि राहुल को अडानिया फीवर हो गया है.

Advertisement
X

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग को एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जितने भी ओवरवेट पुलिसकर्मी हैं और जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए. साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन में बकायदा प्रोटोकॉल बनाकर रोजाना एक्सरसाइज और परेड कराई जाए.

Advertisement

फिट हो जाने के बाद उनको फील्ड में लगाया जाए. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रवास के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस वाले बहुत मोटे-मोटे थे. उनसे चला भी नहीं जा रहा था. फिर मैंने सोचा कि इनकी फिटनेस करवानी चाहिए. इसलिए मैंने गृह विभाग को लिखा है कि जितने भी ओवरवेट पुलिसकर्मी हैं. साथ ही जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए. 

सडक पर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था करवाई  

विज ने कहा पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक सड़क पर या किसी वीआईपी के आने पर डयूटी देते थे. इस दौरान वे कर्मी वहां से भोजन खाने के लिए घर या मेस में नहीं जा सकते थे. उन्होंने कहा कि सड़क पर ड्यूटी देने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों के भोजन की व्यवस्था उनके द्वारा करवाई गई है, ताकि उनको मौके पर ही भोजन मिल सकें. 

Advertisement

पुलिस और पब्लिक में रिलेशनशिप कमेटियां हर जिले में बनवाई

इसी प्रकार पुलिस और पब्लिक में रिलेशनशिप ठीक करने के लिए हर जिले में कमेटियां मैंने बनवाई हैं. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित तौर पर पुलिस और पब्लिक की मीटिंग होती रहनी चाहिए, ताकि लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे.

राहुल गांधी को हो गया है अडानिया फीवर 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति को बचाने में लगे हुए हैं. इस पर विज ने कहा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि राहुल गांधी को तो अडानिया फीवर हो गया है. वह हर वक्त चिल्लाते रहते हैं अडानी-अडानी. अरे भाई बताओ तो सही, क्या दिया और कैसे किया. जनता को यह भी तो बताओ या फिर तुमने यह सोच लिया कि भाषण देकर हिंदुस्तान की जनता को गुमराह करते रहोगे.

देश में कांग्रेस अब टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो गई 

विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट गुट आपस में थप्पड़ परेड़ कर रहे हैं. हरियाणा में भी कांग्रेस के कितने धड़े हैं... हुड्डा जी का अलग धड़ा है, किरण चौधरी जी का अलग धड़ा है, शैलजा जी का अलग धड़ा है, सुरजेवाला जी का अलग धड़ा है.

Advertisement

ये लोग कभी आपस में एक दूसरे से मिलते भी नहीं हैं और न ही बातचीत करते हैं. आप इनके फोन की डिटेल निकलवा लो, इन्होंने कभी एक दूसरे से बातचीत नहीं की है. देश में कांग्रेस तो अब टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो गई है.

Advertisement
Advertisement