scorecardresearch
 

रिश्वत नहीं मिली तो पुलिस वालों ने गर्म मुहर से दाग दी कैदी की पीठ!

जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के एवज में एक कैदी ने रिश्वत नहीं दी तो पुलिस वालों ने मुहर गर्म कर उसकी पीठ दाग दी. ऐसा एक बार नहीं, पांच बार हुआ. यह संगीन आरोप लगा है फरीदाबाद के नीमका जेल प्रशासन पर.

Advertisement
X
नीमका जेल
नीमका जेल

जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के एवज में एक कैदी ने रिश्वत नहीं दी तो पुलिस वालों ने मुहर गर्म कर उसकी पीठ दाग दी. ऐसा एक बार नहीं, पांच बार हुआ. यह संगीन आरोप लगा है फरीदाबाद के नीमका जेल प्रशासन पर.

Advertisement

इस बात का खुलासा तब हुआ जब कैदी को एक अन्य मामले में कोर्ट में पेश किया गया. वहां उसने जज से सारी बात कह दी, जिसके बाद अदालत ने कैदी का मेडिकल करवाने और मामले की जांच करने का आदेश दिया.

जेल में मोबाइल चलाने की कीमत 10 हजार रुपये!
पीड़ित कैदी संदीप जेल दफा 307 यानी हत्या के प्रयास के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. कैदी का आरोप है कि जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बदले वह हर महीने 10 हजार रुपये की रिश्वत जेल अधिकारियों को दिया करता था. लेकिन पिछले तीन महीनों से वह रुपये नहीं दे पाया था.

इससे नाराज जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने एक रात उसे बैरक से बाहर बुलवाया और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. उसने 30,000 रुपये की पेशकश की, लेकिन डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने मना कर दिया. इस पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने तीन-चार दूसरे पुलिस वालों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया और उसकी शर्ट उतारकर पीठ पर गर्म मुहर से निशान बना दिए.

Advertisement

जेल में कैदियों के पास 100 मोबाइल!
कैदी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया कि जेल में अब भी करीब 100 मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इसके बदले जेल अधिकारियों को कैदी हर महीने 10 हजार रुपये देते हैं. संदीप के परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि वे जब भी जेल में उससे मिलने जाते थे तो उनसे रिश्वत मांगी जाती थी और उन्हें मिलने नहीं दिया जाता था.

पीड़ित कैदी की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने जुर्म किया था तो कानून ने उसे सजा दी लेकिन अब कानून के रखवाले कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो उन्हें सजा कौन देगा?

इस बारे में नीमका जेल के जेलर से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की सख्ती की वजह से कैदी आए दिन ऐसी साजिशें रचते हैं

Advertisement
Advertisement