scorecardresearch
 

हरियाणा में सियासी घमासान... कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने CM नायब सिंह सैनी पर फिर साधा निशाना

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 'हवा से उतरकर' मंत्रियों-विधायकों से चर्चा करनी चाहिए. विज ने मोहनलाल बडोली पर लगे गंभीर आरोपों के चलते उनके इस्तीफे की मांग की. दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने AAP की हार तय बताई और हरियाणा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अनिल विज.
बीजेपी नेता अनिल विज.

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं और अब वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. सोनीपत में पहुंचे अनिल विज ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री को 'हवा से उतरकर' मंत्रियों और विधायकों के साथ समाधान पर चर्चा करनी चाहिए. वहीं, दिल्ली चुनावों को लेकर अनिल विज ने कहा, अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे हुए हैं, जिससे उनकी हार तय लग रही है.

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अनिल विज के बीच मतभेद अब जगजाहिर हो चुके हैं. विज ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे सरकार की खामियां उजागर करेंगे और अपनी आत्मा से बयान देते रहेंगे. उन्होंने यह भी इशारा किया कि हरियाणा सरकार में आंतरिक कलह बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- 'नायब जबसे CM बने हैं, हेलिकॉप्टर में रहते हैं...', अनिल विज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

मोहनलाल बडोली और रॉकी मित्तल पर तीखा हमला

अनिल विज ने मोहनलाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बडोली पर सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जब तक वे निर्दोष साबित नहीं हो जाते, तब तक उनका बीजेपी महिला संगठन की बैठक में शामिल होना उचित नहीं है.

Advertisement

हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे, योजनाओं की दी जानकारी 

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं और विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है. उन्होंने परिवहन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

दिल्ली चुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया

दिल्ली चुनावों को लेकर अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) हार चुकी है और भ्रष्ट नेताओं के हाथ में जनता सत्ता नहीं देगी. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे हुए हैं, जिससे उनकी हार तय लग रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement