राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद हरियाणा की सरकार भी प्रदूषण को लेकर एक्शन में आ गई है. हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम के साथ ही सोनीपत और झज्जर जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. सरकार ने साथ ही इन जिलों में सभी तरह की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने का भी ऐलान किया है.
हरियाणा सरकार ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए. हरियाणा सरकार ने ये फैसला मौसम विभाग के उस अनुमान के बाद किया जिसमें एक हफ्ते तक इसी तरह के हालात रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है. निजी कंपनियों को भी कर्मचारियों से घर से काम लेने की सहाह सरकार ने दी है.
हरियाणा सरकार ने इसके अलावा सड़क पर वाहनों की संख्या में 30 फीसदी तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हरियाणा सरकार ने साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं कि 10 या 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की कड़ाई से प्रदूषण जांच की जाए. हरियाणा सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करने के भी निर्देश दिए है. वाहनों के उत्सर्जन की कड़ाई से जांच की जाएगी.
हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में निर्माण कार्य पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा. स्टोन क्रशर, हॉट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे और नगर निकाय कचरा भी नहीं जला सकेंगे. सड़कों पर झाड़ू लगाने पर भी रोक लगा दी गई है. सड़कों पर पानी के छिड़काव का निर्देश दिया गया है. हरियाणा सरकार ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कमेटी गठित करने को भी कहा है.
गौरतलब है कि दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर में हवा की हालत बिगड़ती चली गई. दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के हालात को देखते हुए एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद करने के साथ ही सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया था. दिल्ली के बाद अब हरियाणा ने भी इसी तरह का आदेश जारी कर दिया है.