scorecardresearch
 

रेसलर अंतिम पंघाल को मिला अर्जुन अवॉर्ड, 'दंगल' फिल्म की गीता-बबीता की तरह है इनकी कहानी

हिसार के गांव भगाना की पहलवान अंतिम पंघाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. अंतिम पंघाल ने पहली बार एशियन खेलों में ब्रांज मेडल हासिल किया था. इसके अलावा वो दो बार कुश्ती की वर्ल्ड चैपियनशिप में दो बार गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं. अब उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है.

Advertisement
X
अंतिम पंघाल को मिला अर्जुन अवॉर्ड
अंतिम पंघाल को मिला अर्जुन अवॉर्ड

हरियाणा की छौरियों का जलवा हर खेल में है. हिसार के गांव भगाना की पहलवान अंतिम पंघाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. अंतिम ने देश और विदेश में अपने होने का अहसास दुनिया को कराया है. वो 12 नेशनल और पांच इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. 

Advertisement

अंतिम पंघाल ने पहली बार एशियन खेलों में ब्रांज मेडल हासिल किया था. इसके अलावा वो दो बार कुश्ती की वर्ल्ड चैपियनशिप में दो बार गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं. अब उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में देश को गोल्ड मेडल दिलाना है.

पहलवान अंतिम पंघाल को मिला अर्जुन अवॉर्ड

अंतिम को बचपन से ही पहलावी का शौक था. गांव में अच्छे कोच नहीं थे जिसके चलते उनके पिता ने आठ साल पहले गांव छोड़ दिया था और परिवार के साथ हिसार आकर किराए के मकान में रहने लगे थे. फिर अंतिम ने अखाड़े में  कुश्ती के गुर सीखने शुरू किए. 

आठ साल पहले अंतिम पहली बार गांव भगाना के अखाड़े में उतरी थीं. वो चार बहनों में सबसे छोटी हैं. अंतिम हिसार के महावीर स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही हैं.

Advertisement

अंमित की बड़ी बहन सरिता भी कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी हैं. माता कृष्णा देवी पिता रामनिवास घर में पशुपालन का काम करते हैं. अंतिम सुबह पांच बजे से 9 बजे तक अखाड़े में प्रैक्टिस करती हैं. इसके अलावा शाम के समय करीब 4 घंटे अखाड़े में बिताती हैं. 

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अंतिम के पदक 

एशियन गेस में ब्रांज मेडल  2023
वर्ल्ड सीनियर चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल 2023
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 2022
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 2023
एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल  2023

नेशनल में अंतिम का प्रदर्शन 

नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल 2022
सब जूनियर नेशनल में गोल्ड 2019
सब जूनियर नेशनल में गोल्ड 2020
सब जूनियर नेशनल में गोल्ड 2021
जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड
 

Live TV

Advertisement
Advertisement