scorecardresearch
 

'कांग्रेस ने किसानों को भड़काया... हरियाणा ने बता दिया देश का मूड', PM मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने बार-बार सिद्ध किया है कि वह गैर जिम्मेदार दल बन गया है. कांग्रेस हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फार्मूला पर चली है. कांग्रेस ने बार-बार यह सिद्ध किया है कि वह एक गैर जिम्मेदार दल है. वह अभी भी देश को बांटने के लिए नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है.

Advertisement
X
PM Modi (Photo: Agency)
PM Modi (Photo: Agency)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र में अलग-अलग विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'हरियाणा ने बता दिया देश का मूड क्या है. किसानों को भड़काया गया, लेकिन किसानों को पता है की MSP उनकी फसलों पर किसने दी.' 

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'कांग्रेस ने बार-बार सिद्ध किया है कि वह गैर जिम्मेदार दल बन गया है. कांग्रेस हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फार्मूला पर चली है. कांग्रेस ने बार-बार यह सिद्ध किया है कि वह एक गैर जिम्मेदार दल है. वह अभी भी देश को बांटने के लिए नए-नए नैरेटिव गढ़ रही है.'

'एक जाति को दूसरी से लड़ाती है कांग्रेस'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस की नीति है हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ, कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा. कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है. ताकी वह उसमें राजनीतिक रोटियां सेकती रहे. भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फार्मूला लागू करती है.

Advertisement

'कांग्रेस की सारी साजिशें हो गईं ध्वस्त'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है. हिंदू समाज को तोड़कर उसे अपनी जीत का फार्मूला बनाना, यही कांग्रेस की राजनीति का आधार है. कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था. लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं.'

'दलितों ने कांग्रेस के इरादों को भांप लिया'

पीएम ने कहा,'इन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया. दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को बांटना चाहती है. कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट किया और अलग अलग तरीके से उन्हें भड़काने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा के नौजवान और हमारी बहनें-बेटियां अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर ही भरोसा कर रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement