रोहतक में मानसिक रूप से कमजोर महिला की रेप केस में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि खबर है कि 9वें आरोपी ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली है. उसकी हालत के बारे में अभी जानकारी पुलिस नहीं दे पा रही है. लेकिन जहर खाने की पुष्टि रोहतक के एसपी व हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कर दी है.
गिरफ्तार 8 आरोपियों में से एक शख्स नेपाल का रहने वाला है. गौरतलब है कि पीड़िता भी नेपाल की रहने वाली थी और इलाज के सिलसिले में भारत आई थी. हरियाणा सरकार ने इस मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.
मंत्री से परिजनों ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की. मंत्री ने भी मामले को फास्टट्रैक कोर्ट चलाने की बात कही है. केस की जांच में लापरवाही का चौतरफा विरोध झेलने के बाद पुलिस ने भी तफ्तीश में तेजी दिखाई.
हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिन में दो बार जांच की स्टेटस पर जानकारी ले रहे हैं. मामले के खिलाफ सोमवार को वैश्य कॉलेज की छात्राओं ने भी शहरभर में विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले रोहतक-दिल्ली हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी.
4 फरवरी को रोहतक-हिसार हाईवे पर बहू अकबरपुर गांव के पास एक खेत से महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की खोपड़ी फूटी हुई मिली और उसके शरीर के हिस्से खाए जा चुके थे.
महिला एक फरवरी से लापता थी और उसके एक रिश्तेदार ने रोहतक पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुछ महीने पहले महिला इलाज के लिए रोहतक आई थी.