scorecardresearch
 

तिरंगे के अपमान पर करनाल में प्रदर्शन, खालिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में दूर-दूर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. घटना सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक संस्था लोगों की सेवा करने का काम करती है. इस संस्था के काउंटर पर किसी ने तिरंगा झंडा लगा दिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के करनाल में तिरंगे के अपमान के बाद लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. ये मामला करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल का है. अस्पताल के पास ही एक युवक पर तिरंगे का अपमान करते हुए झंडा फाड़ने का आरोप लगा है. जिसके बाद बंजरंग दल के साथ मिलकर अस्पताल के कर्मचारियों ने युवक के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement

बता दें कि करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में दूर-दूर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. घटना सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक संस्था लोगों की सेवा करने का काम करती है. इस संस्था के काउंटर पर किसी ने तिरंगा झंडा लगा दिया था.

प्रदर्शनकारियों ने की कार्रवाई की मांग

इसके बाद उस संस्था के एक सेवादार ने प्लास्टिक का झंडा फाड़ दिया. इसके विरोध में आज कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के कर्मचारी और बजरंग दल के लोगों ने जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया. लोगों ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मांग की कि झंडे का अपमान करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

अमेरिका

पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

(रिपोर्ट: कमल दीप)

Advertisement
Advertisement