scorecardresearch
 

करनाल लाठीचार्ज पर प्रोटेस्ट तेज, चढ़ूनी बोले- दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो

करनाल लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया है. किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चढ़ूनी ग्रुप ने भी बैठक बुलाई है. करनाल की अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत में गुरनाम सिंह भी पहुंचे हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों की महापंचायत में गुरनाम सिंह भी पहुंचे
  • पुलिस लाठीचार्ज के चलते किसान की मौत का दावा

करनाल लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया है. किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चढ़ूनी ग्रुप ने भी आज बैठक बुलाई है. करनाल की अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत में गुरनाम सिंह भी पहुंचे हैं.

Advertisement

इस दौरान गुरनाम सिंह ने कहा कि जिस किसान की मौत हुई है, वह पुलिस लाठीचार्ज के चलते मरा है. उन्होंने कहा जब हमने घर वालों से बात की तो पता चला कि उस किसान के सिर में पीछे चोट लगी हुई थी और उसका पेट भी फूला हुआ था. जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक होता है. उसका पेट कभी नहीं फूलता. साथ ही गुरनाम सिंह ने कहा कि किसानों को हॉस्पिटल नहीं जाने दिया जा रहा था और जो किसान हॉस्पिटल इलाज कराने गए थे, उनका प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया था.

करनाल के घरौंडा में किसान पंचायत शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और रायपुर गांव में जिस किसान की मौत हुई थी उसको 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कई किसान नेता इस महापंचायत में पहुंचे हैं. गुरनाम सिंह चढूनी, बलदेव सिंह सिरसा, सतनाम सिंह भैरू सहित कई नेता वहां पहुंचे हैं और अन्य किसान नेताओं का भी पहुंचना जारी है.

Advertisement

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने इस मीटिंग में पहुंचकर कहा कि आगे आंदोलन को कैसे लेकर जाना उसको लेकर आज निर्णय लिया जाएगा. किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हम रणनीति बनाएंगे. सरकार से भी कोई डिमांड नहीं है लेकिन लाठीचार्ज के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. कानून टांगों से नीचे लाठियां मारने का है पर ये सिर पर लाठियां मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को किसी से इजाजत लेने की ज़रूरत थोड़ी है. जो कार्रवाई करनी है वो तुरंत कर दें. अधिकारियों का ऑर्डर लठ मारने का ही था.

 

Advertisement
Advertisement