scorecardresearch
 

चंडीगढ़: गुरमीत राम रहीम की फरलो पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिले फरलो के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका पर हरियाणा सरकार को हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. किस आधार पर गुरमीत राम रहीम को फरलो दी गई है, इसका रिकॉर्ड सोमवार को हरियाणा सरकार को हाई कोर्ट में पेश करना होगा.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम. -फाइल फोटो
गुरमीत राम रहीम. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 फरवरी को जेल से बाहर आए थे राम रहीम
  • गुरमीत राम रहीम को सुनाई गई है 20 साल की कैद की सजा

डेरा सच्चा-सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई फरलो को रद्द करने की मांग पर हाई कोर्ट ने खट्टर सरकार को नोटिस जारी किया है. अदालत ने पूछा है कि डेरा प्रमुख को किस आधार पर फरलो दी गई. साथ ही उसका रिकॉर्ड सोमवार को पेश करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

डेरा प्रमुख की फरलो को रद्द करने की मांग को लेकर पटियाला के भादसों के निवासी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि डेरा प्रमुख कई संगीन अपराध में दोषी करार दिया जा चुका है और उसके खिलाफ कुछ और आपराधिक मामले चल रहे हैं. ऐसे में पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक ऐसे अपराधी को फरलो देना पूरी तरह से गलत है.

याचिका में कहा गया है कि डेरा प्रमुख को राजनैतिक फायदा उठाए जाने के लिए ही फरलो दी गई है, क्योंकि डेरा प्रमुख इन चुनावों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए डेरा प्रमुख की फरलो रद्द की जानी चाहिए.

7 फरवरी को जेल से बाहर आए थे राम रहीम

रेप के मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से फरलो पर 7 फरवरी को बाहर आए थे. गुरमीत राम रहीम को फरलो दिए जाने पर हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा था कि प्रशासन तमाम इंतजाम पूरे करने के बाद ही उन्हें ले जाएगा. उन्होंने ये भी साफ किया कि ऑर्डर में जो लिखा है, उसी का पालन किया जाएहा. वे हरियाणा में कहीं भी जा सकते हैं.

Advertisement

रंजीत चौटाला ने कहा कि ये महज संयोग है. कोई कैदी जेल में तीन साल पूरे कर लेता है तो वो फरलो का पात्र हो जाता है. राम रहीम भी आम कैदी है और उसे नियम के तहत ही फरलो दी गई है. चुनाव की वजह से गुरमीत राम रहीम को फरलो नहीं दी गई है. यह मात्र संयोग है कि पंजाब में चुनाव और राम रहीम की सजा के तीन साल अभी पूरे हो रहे हैं.

फरलो एक तरह से सजायाफ्ता कैदियों के लिए छुट्टी की तरह ही होती है. फरलो के तहत एक निर्धारित अवधि के लिए कैदी को अपने घर जाने की अनुमति होती है.

बता दें कि गुरमीत राम रहीम को अगस्त 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वी से रेप और हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई थी. गुरमीत राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement