रामपाल जैसे संतों की करतूत की वजह से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ऐसे बाबाओं पर लगाम लगाने को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. हाईकोर्ट ने हरियाणा के मशहूर डेरा सच्चा सौदा पर भी अपनी नजरें टेढ़ी की हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, हाईकोर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को कहा है कि डेरा सच्चा सौदा पर शिकंजा कसा जाए. कोर्ट को डर है कि कहीं इस डेरे के साथ भी कभी वैसी स्थिति उत्पन्न हो तो बड़ा नुकसान होने का डर है.
आपको बता दें कि सिरसा के विवादित डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह भी हत्या और रेप जैसे आरोप का सामना कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा में अवैध हथियारों की तलाश की जानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.'
हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए किया जाना चाहिए. धार्मिक स्थानों पर किसी भी तरह के असमाजिक कार्य नहीं किए जाने चाहिए. कोर्ट ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की गतिविधियों का संज्ञान लिया गया है और ये भी पता चला है कि डेरा में हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के विशेष सलाहकार अनुपम गुप्ता ने शुक्रवार को एक नोटिस के जरिए कोर्ट को इस बात की जानकारी दी थी कि डेरा सच्चा सौदा के अदंर हथियारो की ट्रेनिंग दी जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक हो सकता है.