साध्वी से रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया गया. राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं, हिंसा भड़का रहे हैं. इस हिंसा में 30 लोगों की मौतें हुई हैं.
राम रहीम को पंचकूला से सीधा हेलिकॉप्टर में बैठा कर रोहतक की जेल में ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम रहीम को जेल में भी कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. राम रहीम को जेल में मिनरल वॉटर और हेल्पर मुहैया कराया गया है. वहीं इसके अलावा उन्हें जेल के कपड़े नहीं बल्कि खुद के कपड़े पहनने की छूट मिली है.
रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया, 'गुरमीत राम रहीम को (रोहतक के) सुनरिया में एक जेल में रखा गया है. जेल के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सीबीआई के वकील एच पी एस वर्मा के मुताबिक पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह ने गुरमीत को दोषी करार देने के बाद कहा कि दी जाने वाली सजा की अवधि 28 अगस्त को तय की जाएगी.
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आगजनी और तोड़फोड़ की. हरियाणा में मीडिया पर भी हमला किया गया, कई मीडियाकर्मी भी घायल हुआ. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है. पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.
खट्टर से नाराज केंद्र
केंद्र की मोदी सरकार हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से खासा नाराज है. केंद्र का मानना है कि हरियाणा सरकार हिंसा से निपटने में नाकाम रही है और सुरक्षा बलों को बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा था कि उसके पास पर्याप्त फोर्स है और तैयारियां पक्की हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं.