scorecardresearch
 

राम रहीम अरेस्ट, सात सौ एकड़ के महल से पहुंचे रोहतक जेल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. राम रहीम सिरसा से रवाना हो गए हैं. डेरा प्रमुख करीब 800 गाड़ियों के काफिले के साथ कोर्ट के लिए रवाना हुए हैं. सुरक्षा को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
X
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (फोटो- AP)
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (फोटो- AP)

Advertisement

यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया है. कोर्ट सजा का ऐलान 28 अगस्त को करेगा. राम रहीम पिछले दरवाजे से कोर्ट पहुंचे.

सुरक्षा को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं राम रहीम के समर्थक पूरे रूट पर रोड के किनारे खड़े हैं, कई जगह तो महिलाएं भी लाठी लेकर तैनात हैं.

राम रहीम पर लाइव अपडेट्स -

 -राम रहीम अरेस्ट, सात सौ एकड़ के महल से निकल पहुंचे अंबाला जेल

- राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 अगस्त को सजा का ऐलान होगा.

 

- कोर्ट में सभी फोन को बंद करा दिया गया है, राम रहीम हाथ जोड़ कर कोर्ट में खड़े हैं. 

- साध्वी के साथ यौन शोषण के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर जज जगदीप सिंह ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. कोर्ट रूम में सिर्फ जज, स्टाफ और राम रहीम मौजूद हैं.

Advertisement

- राम रहीम पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाना शुरू कर दिया है. पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई है.  

- पंचकूला हाईकोर्ट में राम रहीम मौजूद हैं, मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

- हाईकोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो हम उसे लागू करेंगे. हमने हर हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. हम सभी से अपील करते हैं कि वे शांति बनाएं रखें.

- पंचकूला कोर्ट पहुंचे राम रहीम, पिछले दरवाजे से हुए दाखिल. थोड़ी देर में आएगा फैसला

 

 

- राम रहीम का काफिला पंचकूला कोर्ट पहुंचा, थोड़ी देर में होगी पेशी 

- राम रहीम का काफिला चंडीगढ़ पहुंचा, थोड़ी देर में पंचकूला कोर्ट पहुंचेगे बाबा.

- हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी कीमत पर राम रहीम को आज ही कोर्ट में पेश किया जाए. कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उपद्रवियों पर बल प्रयोग भी किया जाए. हरियाणा हाईकोर्ट की  ओर से कहा गया कि अगर कोई नेता इस मामले में दखल देता है, तो उस पर FIR दर्ज की जाए.

Advertisement

- हाईकोर्ट ने रामरहीम मामले में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि आप समर्थकों से क्यों मिले.

- राम रहीम कैथल आश्रम से रवाना हुए, अब अंबाला जा रहे हैं बाबा

- पंचकूला कोर्ट के पास हाइड्रोलिक क्रेने भी तैनात की गई हैं.

- पंचकूला के आस-पास हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.

- पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात हैं.

- अंबाला में डेरा प्रमुख के समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई. पुलिस समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही है.

 

 

- गुरमीत राम रहीम सुबह करीब 9 बजे अपने आश्रम से निकले.

- गुरमीत राम रहीम अपने आश्रम के पिछले गेट से निकले हैं.

- राम रहीम के साथ करीब 800 गाड़ियों की सुरक्षा है.

- आश्रम से कोर्ट पहुंचने में करीब 2.30 घंटे का समय लग सकता है.

- अंबाला में डेरा प्रमुख के समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई है, पुलिस समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही थी.

- रास्ते में कई जगह समर्थकों ने डाला डेरा, महिलाएं भी लाठी लेकर तैयार. 

- राम रहीम के काफिले अंबाला पार कर दिया है.

Advertisement

 

जारी किया है वीडियो

फैसला आने के बीच राम रहीम ने एक वीडियो जारी किया. वीडियो में उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही बाबा ने समर्थकों से पंचकूला न जाने की भी अपील की है.

रद्द हुई ट्रेनें

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट संबंधी सेवाएं सस्पेंड कर दी गईं हैं. पंचकूला में हालात को देखते हुए रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं हैं. रेलवे ने भी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. शाह सतनाम महाराज इसके प्रमुख बने और उन्होंने 1990 में संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंप दी. संत गुरमीत श्रीगंगानगर (राजस्थान) के गांव गुरुसरमोडिया के रहने वाले हैं.

अप्रैल 2002- राम रहीम की अनुयायी एक साध्वी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक शिकायत भेजी थी. साध्वी ने शिकायत में राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

(पूरा लेटर यहां पढ़ें )

मई 2002- शिकायती पत्र को तस्दीक करने की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को सौंपा गया.

Advertisement

दिसंबर 2002- शिकायत सही पाए जाने के बाद राम रहीम के खिलाफ धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया था.

दिसंबर 2003- इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई. जांच अधिकारी सतीश डागर ने केस की जांच शुरू की और साल 2005-2006 में उस साध्वी को ढूंढ निकाला, जिसका यौन शोषण हुआ था.

जुलाई 2007- सीबीआई ने केस की जांच पूरी कर अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. अंबाला से केस की सुनवाई पंचकूला शिफ्ट कर दी गई. चार्जशीट के मुताबिक, डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं.

अगस्त 2008- केस का ट्रायल शुरू हुआ और डेरा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ आरोप तय किए गए.

साल 2011 से 2016- केस का ट्रायल चला. डेरा प्रमुख राम रहीम की ओर से वकील लगातार जिरह करते नजर आए.

जुलाई 2016- केस की सुनवाई के दौरान 52 गवाह पेश किए गए, इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे.

जून 2017- कोर्ट ने डेरा प्रमुख के विदेश जाने पर रोक लगा दी.

25 जुलाई 2017- सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में हर रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि जल्द फैसला सुनाया जा सके.

17 अगस्त 2017- दोनों पक्षों की ओर से चल रही जिरह खत्म हुई और फैसले के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की गई.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement