हरियाणा के बरवाला में सतलोक आश्रम के भीतर आस्था के नाम पर साम्राज्य चलाने वाले संत रामपाल अब जेल की हवा खा रहे हैं. और पुलिस उनके साधकों, साधिकाओं और गुर्गों से हर राज उगलवा रही है. यहां पढ़िए रामपाल से जुड़े उन खुलासों के बारे में, जो रिस-रिस कर साधकों और साधिकाओं की हलक से बाहर आ रहे हैं.
1. अनाधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यौन शक्ति बढ़ाने के लिए रामपाल धतूरे का सेवन करता था . पुलिस को जांच के दौरान काले और सफेद धतूरे से बनी दवाइयों के अलावा दूसरे तरीके की भी दवाइयां रामपाल के निजी कमरे से मिली है.
2. रामपाल की साधिकाओं में से ज्यादातर हरियाणा के बाहर की है, जिन्हें अलग अलग कोड नाम दिए गए थे. हरियाणा पुलिस से पूछताछ में बबीता नाम की साधिका ने बताया कि रामपाल ने उसे कोड नाम बेबी दिया था.
3. अनाधिकारिक खबरों के मुताबिक पुलिस के छापे के दौरान रामपाल के आश्रम में कुछ महिलाएं बिना कपड़ों के घूमती पाईं गई थी.
4. सतलोक आश्रम में रामपाल के प्राइवेट कमरे में कुछ ही साधिकाओं को जाने की इजाजत थी. रामपाल के खास गुर्गे बलजीत की बेटी बबीता उर्फ बेबी रामपाल की सबसे खास राजदार थी. रामपाल बंद कमरे में बबीता के साथ घंटों वक्त बिताता था.
5. पुलिस को रामपाल के कमरे से दवाइयों के अलावा प्रेग्नेंसी किट भी मिली है.
6. रामपाल की खास और राजदार बबीता उर्फ बेबी उसके बेटे के कमरे में रहती थी. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रामपाल के बेटे के साथ उसके क्या रिश्ते थे.
7. रामपाल और उसके बेटे ने बबीता नाम की साधिका को कुछ मामलों में फैसले लेने की छूट दे रखी थी. जबकि दूसरी साधिकाओं के साथ ऐसा नहीं था.
8. सूत्रों के मुताबिक रामपाल बेडमेट के तौर पर बबीता को सबसे ज्यादा पसंद करता था, और उसके नाम रामपाल ने 10 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट भी कर रखा था.
9. हरियाणा के डीजीपी एस.एन. वशिष्ठ के मुताबिक रामपाल के आश्रम से पुलिस को लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 10 हार्ड डिस्क, 17 सीडी, तीन टेलीफोन डायरी और पांच फाइलें मिली हैं.
10. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि रामपाल के प्राइवेट रूम में कुछ खास साधिकाओं को ही प्रवेश की इजाजत थी.