सोमवार को कांग्रेस ने पलवल के एक गांव में हाफिज सईद के संगठन के सहयोग से बनाई गई एक मस्जिद के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा, " यह चिंता का विषय है. उग्रवाद का ना तो कोई रंग हो सकता है न धर्म और न जाति. उग्रवाद, उग्रवाद है. कोई व्यक्ति अगर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाए तो साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई उसके खिलाफ होनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि केंद्र और राज्य सरकारें इसकी जांच करके कठोर कार्रवाई का फैसला लेंगी जो निर्णायक साबित होगा."
सुरजेवाला ने मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान की आईएसआई पर दो ही आदमी विश्वास करते हैं जो उग्रवाद फैलाती है. एक आदमी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और दूसरे अमित शाह. वही उनको जांच के लिए पठानकोट बुला कर लाए थे. पाकिस्तान उग्रवाद का पोषक, निर्यातक, लाभार्थी और संरक्षक है. उसका पूरा ध्यान केवल और केवल भारत में उग्रवाद एक्सपोर्ट करना है. जितना आप उनको कम तरजीह देंगे उतना राष्ट्रहित हित में अच्छा होगा."
सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर तेल की कीमतों में आ रहे उछाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक हफ्ता पहले तेल की कीमत ढाई रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की लेकिन एक हफ्ते में ही कम की गई राशि को धीरे-धीरे वापस वसूल लिया गया.